Wednesday, April 2, 2025

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिला अभिनेत्री पूजा भट्ट का साथ, कदम से कदम मिलाते दिखे दोनों

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में जारी भारत जोड़ो यात्रा आज प्रातः  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से फिर प्रारंभ हुई। यात्रा में फिल्म एक्ट्रेस व मेकर पूजा भट्ट भी कुछ देर के लिए शामिल हुईं। 

भारत जोड़ो यात्रा का आज 56 वां दिन है। तेलंगाना में यह बीते लगभग एक हफ्ते से भ्रमण कर रही है। इससे पूर्व एक्ट्रेस पूनम कौर भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में हिस्सा ली  थीं। राहुल गांधी और पूनम कौर की एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे। इस फोटो को लेकर राजनीति गरमा गई थी। कर्नाटक बीजेपी की नेता प्रीति गांधी ने फोटो को साझा करते हुए लिखा था ‘अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए!’ इस ट्वीट को लेकर प्रीति गांधी की कड़ी आलोचना हुई थी। 

सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार यानी बीते कल हैदराबाद की पहचान चार मीनार के सामने तिरंगा झंडा फहराया था। लगभग 32 वर्ष पूर्व उनके पिता और तत्कालीन पार्टी प्रेसिडेंट  राजीव गांधी ने भी उसी जगह से ‘सदभावना यात्रा’ का आगाज किया था। राहुल गांधी ने जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया तब कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री जयराम रमेश, सीनियर पार्टी नेता दिग्विजय सिंह, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (TPCC) के प्रेसिडेंट रेवंथ रेड्डी भी उपस्थित थे। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ के नारे और सड़क किनारे मौजूद जनसैलाब के बीच चारमीनार पहुंचे। इस दौरान चारमीनार जाने वाली सड़कों पर बड़ी तादाद में पार्टी के झंडे के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles