कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली। आज अंतिम दिन कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई। भीषण बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया।
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर ने मझे प्यार दिया। अगर इस यात्रा में मरी टी-शर्ट का रंग लाल भी हो जाता तो मैं तैयार था। उन्होंने कहा, मैंने सोचा जो मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें एक मौका दूं कि मेरी सफेद शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। मेरे परिवार ने, गांधीजी ने मुझे सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है। मैंने मौका दिया कि 4 दिन चलूंगा, बदल दो इस टी-शर्ट का रंग लाल कर दो। देखी जाएगा। मगर जो मैंने सोचा था, वही हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे।’
#WATCH | Srinagar:Congress MP Rahul Gandhi says, "…Four children came to me. They were beggars&had no clothes on…I hugged them…They were cold&shivering. Maybe they didn't have food. I thought that if they're not wearing jackets or sweaters, I too shouldn't wear the same…" pic.twitter.com/Mo81yWMvho
— ANI (@ANI) January 30, 2023
उन्होंने कहा “मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई। कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा। लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया। मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया।’