नई दिल्ली: भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि बुलंदशहर में उनके कापिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में उनके काफिले पर करीब 6 राउंड फायरिंग हुई है। चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) बुलंदशहर में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने गए हुए थे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्तान और चीन से कब होगा युद्ध: स्वतंत्र देव
बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 25, 2020
मेरे काफिले पर हमला हुआ: आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई हैं और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है. ये चाहते हैं कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। फायरिंग की घटना असत्य है। जांच कर आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 25, 2020
फायरिंग की घटना असत्य: पुलिस
आजाद के ट्वीट करने के आधे घंटे बाद ही यूपी पुलिस ने घटना से इनकार कर दिया। बुलंदशहर पुलिस ने ट्विटर पर ही जवाब देते हुए कहा कि एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी, जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। फायरिंग की घटना असत्य है। जांच कर आवाश्यक कार्रवाई की जाएगी।