भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक सुभाष चन्द्र तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। रॉबर्ट्सगंज में होटल के कमरे मे मिला शव। मृतक वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी हैं। वे अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ होटल में पिछले 11 मई से ठहरे हुए थे। यहां वे भोजपुरी फिल्म “दो दिल बंधे एक डोरी से” की शूटिंग कर रहे थे।
मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा तो साईं अस्पताल में उन्होंने अपने को दिखाया और फिर ठीक लगने पर शूटिंग पूरी करने गौरीशंकर चले गए।
बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक उनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने होटल मालिक को जानकारी दी। उसके पास सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई। पुलिस ने पहले दरवाजे के सिटकनी के पास के हिस्से को काटा और फिर दरवाजा खोला तो देखा कि शव बेड पर पड़ा हुआ है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने डायरेक्टर के जेब व अन्य सामानों की तलाशी ली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।