BSP सांसद अफजाल अंसारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर मे 14.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। रविवार यानी आज  गाजीपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूर्व एमएलए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कई गांवों में अफजाल अंसारी की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।

प्रशासन की तरफ से कुर्की के दौरान इसकी कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपये अनुमान लगाया गया है। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद  के विरुद्ध यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक केस में की गई। एसपी रोहन पी. बोत्रे ने कई थानों के पुलिसबल के साथ जाकर अचल- संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की। डुगडुगी से मुनादी भी करवाई गई।

अफजाल अंसारी के विरुद्ध  यह कार्रवाई यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है।  पुलिस अधीक्षक  रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि गाजीपुर जिला में अवैध तरीके से धन-संपत्ति प्राप्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles