उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। रविवार यानी आज गाजीपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूर्व एमएलए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कई गांवों में अफजाल अंसारी की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।
@ghazipurpolice द्वारा आज दिनांक 24-07-2022 को अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 14,90,00000 रुपये की अचल सम्पत्ति को गैगेंस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया। @UPGovt @homeupgov @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/zurjI2pYCw
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) July 24, 2022
प्रशासन की तरफ से कुर्की के दौरान इसकी कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपये अनुमान लगाया गया है। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद के विरुद्ध यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक केस में की गई। एसपी रोहन पी. बोत्रे ने कई थानों के पुलिसबल के साथ जाकर अचल- संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की। डुगडुगी से मुनादी भी करवाई गई।
@ghazipurpolice द्वारा आज दिनांक 24-07-2022 को अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 14,90,00000 रुपये की अचल सम्पत्ति को गैगेंस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया। @UPGovt @homeupgov @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/JmmrhpFsDI
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) July 24, 2022
अफजाल अंसारी के विरुद्ध यह कार्रवाई यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि गाजीपुर जिला में अवैध तरीके से धन-संपत्ति प्राप्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।