केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा , किसानों के क्षति की भरपाई के लिए देंगे मुआवजा !

दिल्ली सरकार ने भीषण वर्षा  के वजह नष्ट  होने वाली किसानों के फसल के क्षति  की भरपाई के लिए मुआवजा देने का घोषणा किया है। केजरीवाल सरकार ने प्रति हेक्टेयर 50 हजार के हिसाब से मुआवजा देने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में सबसे अधिक मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के पश्चात किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-  मुआवजा देने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है कि जिन जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनको पचास हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। आगे अरविंद केजरीवाल कहा- “मैंने आर्डर कर दिए हैं, सभी SDM और DM  पैमाइश कर रहे हैं। कहां-कहां फसलें नष्ट हुई हैं इस पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। मुझे उम्मीद है कि दो सप्ताह के भीतर हम सारी पैमाइश और सर्वे पूरा कर लेंगे और उसके पश्चात डेढ़ माह  के भीतर आपका मुआवजा आपके खाते  में पहुंच जाएगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles