उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा !
नई दिल्ली। यूपी में अब कुछ ही माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस में जारी आपसी कलह से दल पहले ही परेशान है और रूठे को मनाने के लिए जुटी हुई है। दूसरी ओर यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर एक बार फिर कांग्रेस की नाव को बीच नदी में डूबने के लिए छोड़ दिया है। हमीरपुर से पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष गयादीन अनुरागी ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है।
प्रदेश नेतृत्व पर दोष व्यक्त करते हुए गयादीन अनुरागी ने अपना इस्तीफा दल की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भेज दिया है। अपने त्याग पत्र में गयादीन अनुरागी ने प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लिया है।
अपने इस्तीफा में गयादीन अनुरागी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उच्च पदाधिकारियों की कार्यशैली और निष्क्रियता के कारण दल में असहज महसूस करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे। माना जा रहा था कि हमीरपुर सीट से कांग्रेस गयादीन अनुरागी को ही टिकट देगी लेकिन इस बीच उनका अपने पद से इस्तीफा देना सभी को चौंकाने वाला है।