परिवहन निर्माता टाटा मोटर्स की सबसे अधिक सेल होने वाली गाड़ी नेक्सन (Nexon) के लाइनअप में निर्माता ने बड़ा परिवर्तन किया है. टाटा ने इस कार के 6 वेरिएंट्स की सेल बंद करने का ऐलान किया है. इन सभी वैरिएंट्स को आधिकारिक साइट से भी हटा दिया गया है. इंडियन मार्केट में नेक्सन दो इंजन विकल्प के साथ सेल जाती रही है. इसमें एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध था.
प्राप्त जानकारी की माने तो, हटाए गए वैरिएंट में XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क माडल हैं. ये सभी माडल हाई-स्पेक वैरिएंट हैं और इनके हटने के पश्चात नेक्सन के मात्र XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) माडल सेल होंगे. टाटा नेक्सन का प्राथमिक मॉडल 7.60 लाख रुपये में सेल के लिए मौजूद रहेगा. नेक्सन के रेगुलर वैरिएंट के अतिरिक्त इसका डार्क, काजीरंगा और जेट माडल भी सेल के लिए उपलब्ध हैं.
इसके प्रारंभिक मॉडल के तौर पर XE पेट्रोल मैनुअल ट्रिम, डीजल में XM मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन में XMA AMT ऑप्शन है.
हालांकि इस परिवर्तन के पश्चात भी टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन प्राप्त होता है. इसका पेट्रोल इंजन 118bhp की ताकत देता है और डीजल इंजन 108bhp की ताकत और 260Nmका टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नेक्सन के ये दोनों ही इंजन 6 तीव्र मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं.