Big Breaking: अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का एक हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार

Big Breaking: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जनपद के एक गांव में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आज यानी 121 अक्टूबर को यह बड़ी दुर्घटना घटी है. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के सिंगिंग गांव के निकट हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. यह स्थान टूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है

गौरतलब है कि इससे पूर्व  मंगलवार को केदार नाथ मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर भी एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था और हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना केदारनाथ के गरुड़चट्टी में हुई थी. जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और खराब मौसम के चलते हादसे का शिकार हो गया .

डिफेंस PRO,गुवाहाटी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर, के ऊपरी सियांग जनपद में तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 KM दूर सिंगिंग गांव के निकट आज एक मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. दुर्घटनास्थल सड़क से नहीं जुड़ा है,राहत बचाव दल मौके पर पहुंच रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles