नई दिल्ली। दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली में बेकाबू प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में समय से पहले विंटर ब्रेक की छुट्टी का ऐलान कर दिया। केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश दिए है। दिल्ली सरकार ने ये फैसला वायु प्रदूषण की वजह से लिया है जिसकी वजह से स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी पहले कर दी गई है। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर सभी स्कूलों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। pic.twitter.com/UpwS2bh26u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
आदेश में ये भी कहा गया है कि सर्दी की छुट्टी में बच्चे ना तो स्कूल जाएगे और ना ही टीचर। बता दें कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली की आबोहवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी है। इस समय दिल्ली में AQI 500 के करीब चल रहा है। जो कि बेहद ही खराब श्रेणी में आता है। इसी वजह से आज दिल्ली सरकार ने इस बार विंटर वीकेशन की छुट्टी में बदलाव करते हुए पहले ही देने की घोषणा कर दी है।