ऐलन मस्क का बड़ा खुलासा, बोले – US सरकार ने की थी पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की डिमांड

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर की जिम्मेदारी अपने हाथों मे ली है तब से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिसकी प्रमुख कारण है उनका आए दिन ट्विटर की पॉलिसी में परिवर्तन  करना और जाने माने राजनेताओं और पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना।

वहीं मस्क ने यह कहते हुए सबको चकित कर दिया कि अमेरिकी सरकार ने उन्हें 2 लाख 50 हजार ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड करने की मांग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार मैटी टेबी ने अमेरिकी सरकार के ट्विटर पर बढ़ते दबाव का पर्दाफाश किया है जिससे ट्विटर पर रूसी दबाव को कम किया जा सकें और अमेरिकी कांग्रेस के साथ मिलकर कार्य किया जा सके। टैबी के मुताबिक, ट्विटर ने तकरीबन 250000 को खातों को अमेरिकी दबाव के चलते बंद कर दिया था। ये खाते कुछ पत्रकारों और कनाडाई अफसरों के थे।

टैबी ने बताया कि अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट की खुफिया एजेंसी ग्लोबल एंगेजमेंट सेंटर ने संदिग्ध अकाउंट्स की एक लिस्ट को मीडिया में दिया गया। कहा गया कि ये अकाउंट्स रूसी लोगों के हैं या प्रॉक्सी अकाउंट्स थे। टैबी की मानें तो, इन खातों का वर्णन कोरोना वायरस को एक इंजीनियर जैव हथियार के रूप में वर्णित करना, वुहान सेंटर में किए गए रिसर्च और वायरस की मौजूदगी के लिए सीआईए को जिम्मेदार ठहराने जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles