MLC इलेक्शन में SP-BJP में बड़ा मुकाबला, नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सपा को जीतना होगा 1 सीट !

प्रदेश में आज एमएलसी चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों में कड़ी देखने को मिल रहीं हैं। ये चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए बेहदस अहम होगा। जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए खुद को मजबूती के साथ जनता के सामने रखेगी। वही समाजवादी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष बने रहने के लिए कम से कम 1 सीट जीतना जरूरी हैं।

पांच विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह 8 बजे से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और दो शिक्षकों के निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है। तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच सीटों पर 63 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद समेत 39 जिलों में शाम चार बजे तक मतदान चलेगा। अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर।

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख लोग वोट डालेंगे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 53.92 लोग वोट डालेंगे, जिनमें से लगभग 35,000 पुरुष और 18,000 से अधिक महिलाएं हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles