Netflix यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, भारत में लॉच हुआ सबसे सस्ता प्लान

Netflix
Netflix

पिछले काफी दिनों से भारत के लिए Netflix  कुछ नए प्लान्स की टेस्टिंग करने की कोशिश कर रहा था। तो अब कंपनी ने सबसे सस्ते 199 रुपये वाले गो मोबाइल वाले प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को केवल SD क्वालिटी मिलेगी. साथ ही यूजर्स केवल एक ही स्क्रीन में इसको इपयोग कर सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने की ही वैलिडिटी मिलेगी।

इस मोबाइल प्लान का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट पर किया जा सकेगा। कंपनी ने इसका नाम गो मोबोइल रखा है।इससे पहले कंपनी 250 रुपए वाले प्लान की भारत में टेस्टिंग कर रही थी। हालांकि टेस्टिंग के दौरान प्लान की कीमत 250 रुपये रखी गई है। 199 रुपये वाले नए प्लान को यूज करते समय TV में कास्ट नहीं किया जा सकता है।

कंपनी ने नए 199 रुपये वाले गो मोबाइल वाले प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को केवल SD क्वालिटी मिलेगी. साथ ही यूजर्स केवल एक स्क्रीन में ही इस प्लान का उपयोग कर पाएंगे. इस प्लान में यूजर्स को केवल एक महीने की ही वैलिडिटी मिलेगी.

ऐसे में ये भारतीय बाजार में सबसे महंगा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म था और इसका मुकाबला सबसे ज्यादा Amazon प्राइम वीडियो से था। ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए भारत में शुरुआती कीमत 129 रुपये है।

Previous articleलोकायुक्त ने दीपक सिंघल के साथ अमर सिंह टेप्स के फोरेंसिक परीक्षण के दिए आदेश
Next articleSBI Clerk Result 2019 Prelims: SBI Clerk के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी