नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी राहत, जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी राहत, जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

Navjot Singh Sidhu: पंजाब की पटियाला जेल में एक वर्ष की सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है. उन्हे जल्द ही जेल से रिहाई मिल सकती है. सिद्धू अभी 34 वर्ष पुराने रोडरेज के केस में जेल में बंद हैं और जानकारी के अनुसार, उनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे व्यवहार के चलते जेल से रिहा किया जा सकता है. 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब तक साढ़े 6 माह की सजा पूरी कर चुके हैं. नियमों के अनुसार पूर्व मंत्री के लिए रिहाई से संबंधित कारक उनके पक्ष में हैं। जेल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे व्यवहार के कारण से जिन कैदियों को रिहा करने की सिफारिश वाली पॉजिटिव रिपोर्ट पंजाब गवर्नमेंट को भेजी है उसमें नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है।

जेल में नवजोत सिंह सिद्धू का व्यवहार और क्लर्क के रूप में उन्हें जेल के कामकाज की दी गई जिम्मेदारी और कारागार नियम होने के बाद भी कोई अवकाश ना लेना ये सब कुछ पूर्व मंत्री के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें जल्द जेल से मुक्ति मिल सकती है। फिलहाल फैसला सरकार के हाथ में है।

वहीं दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि सिद्धू के जेल से रिहा होने के पश्चात दल से जुड़े महत्वपूर्ण काम दिया जा सकता है. हालांकि, उनकी रिहाई की खबरों के बीच दल विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर पार्टी की  अनुशासनात्मक कमेटी के साथ उनके लंबित मामले के भाग्य पर टिकी है।

Previous articleपंजाब में आतंकियों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी,अमृतसर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया बर्बाद
Next articleअब 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को दी जाएगी नेजल वैक्सीन, DGCI ने दी इमरजेंसी प्रयोग की इजाजत