पूर्व कप्तान गावस्कर का बड़ा बयान, कोहली की जगह इस स्टार खिलाडी को जल्द मिले कप्तानी !
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में भारत की टी20 कैप्टनशिप छोड़ने का घोषणा कर सभी को भौचक दिया था. विराट कोहली 2021 टी 20 वर्ल्ड कप के बाद देश की टी20 कैप्टनशिप को छोड़ देंगे. ऐसे में भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया है कि कोहली की जगह किसे भारत की टी20 कैप्टनशिप मिलनी चाहिए.गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है, जो टी20 की कप्तानी की जिम्मेदारी ले सके |
कौन है वो खिलाडी?
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कहते है कि आने वाले दो वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कैप्टन बना देना चाहिए। . सुनील गावस्कर का कहना है कि लगातार दो वर्ष टी20 वर्ल्ड कप हैं और रोहित शर्मा को उसके लिए टीम का कैप्टन बनाना चाहिए. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘भारत के सामने आने वाले दो वर्ल्ड कप हैं और ऐसे में रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिए. एक वर्ल्ड कप अगले माह ही शुरू होगा, जबकि दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अगले वर्ष आयोजित होना है.’
पूर्व कप्तान का बड़ा बयान…
गावस्कर कहते है कि आने वाले दो टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को इंडियन टीम का कैप्टन बना देना चाहिए. आप कह सकते हैं कि एक के बाद एक वर्ल्ड कप है. एक अगले माह शुरू हो रहा है और एक अब से ठीक एक वर्ष बाद, तो जाहिर सी बात है कि आप इस मौके पर बहुत सारे कैप्टन नहीं बदलना चाहेंगे. लेकिन, इन 2 वर्ल्ड कप के लिए कैप्टनशिप के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे.’
विराट कोहली के लिए क्या कहा पर BCCI ने ?
विराट कोहली के कैप्टनशिप छोड़ने के निर्णय पर अब BCCI ने बड़ा अपडेट दिया है. मंगलवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से जब ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली का टी20 के कैप्टनशिप से हटने का निर्णय उनका खुद का था या उन्हें दबाव दिया गया? इस पर कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ‘बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा. यह बिल्कुल उनका खुद का निर्णय था. हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे.’