Wednesday, April 2, 2025

जम्मू – कश्मीर के सोपोर में सेना को बड़ी कामयाबी, आतंकियों द्वारा प्लांट IED बरामद किया

jammu kashmir News: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जनपद के सोपोर के तुलीबल क्षेत्र में मंगलवार यानी आज तड़के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद किया गया है। जानकारी के बाद सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है।

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि तुलीबल में अमरगढ़ चौराहे के पास सोपोर बाईपास पर एक IED विस्फोटक मिला है। IED को इलाके में आतंकियों ने सेना को टारगेट करके लगाया था .

उन्होंने बताया कि विस्फोटक की जानकारी के बाद सोपोर पुलिस, सेना की 52RR और CRPF की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई। IED बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles