बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा , DELHI -NCR , यूपी, जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर NIA ने एक साथ छापा मारा !

बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा , DELHI -NCR , यूपी, जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर NIA ने एक साथ छापा मारा !
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने DELHI -NCR , उत्तर प्रदेश , जम्मू कश्मीर सहित 18 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा  है. इसके साथ बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़  हुआ है. हाल ही में 10 अक्टूबर को लश्कर, जैश, हिजबुल, अल-बदर और अन्य टेरर मॉड्यूल को लेकर एक मामला  दर्ज किया था. इसमें लिखा है कि ये सभी टेरर मॉड्यूल मिलकर घाटी में साजिश रच रहे हैं.
NIA ‘वॉयस ऑफ हिंद’ नामक एक ऑनलाइन पत्रिका के पीछे ISIS के मार्गदर्शन वाली टीम का खुलासा  करने के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर में छापेमारी कर रही है. ISIS फरवरी 2020 से ‘द वॉयस ऑफ हिंद’ (वीओएच) नाम से एक ऑनलाइन मासिक भारत केंद्रित पत्रिका जारी कर रहा था. यह पत्रिका मुस्लिम युवाओं को बड़े पैमाने पर कट्टरता के जाल में फ़साने  का काम कर रहा था.

साथ ही NIA बीते  कई दिनों से आतंकी ठिकानों और उनके नेटवर्क को बर्बाद करने के लिए छापेमारी का अभियान चला रही है. रविवार को भी राष्ट्रीय एजेंसी ने कश्मीर घाटी में कई जगहों  पर छापा मारा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया.
TRF  को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा समूह का मुखौटा संगठन माना जाता है. TRF ने कश्मीर घाटी में हाल में हुईं नागरिकों की लक्षित हत्याओं की जिम्मेदारी ली है.
NIA  के प्रवक्ता के अनुसार CRPF  और जम्मू कश्मीर पुलिस के मदद  से कुलगाम, श्रीनगर तथा बारामुला जिलों में 7 जगहों  पर छापेमारी की गई. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA  की छापेमारी जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त  दिल्ली, यूपी  में भी हुई है.
NIA प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के वक्त  TRF के दो सदस्यों, बारामुला के तौसीफ अहमद वानी और वामपुरा के फैज अहमद खान को आतंकी गतिविधियों की साजिश में संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, अन्य संदिग्ध सामान समेत कई डिजिटल गैजेट्स बरामद किए गए.
Previous articleउत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका ,मंत्री यशपाल आर्य बेटा सहित कांग्रेस में शामिल !
Next articleयूपी के मुख्यमंत्री योगी का आदेश, हर प्रभावित किसान को मिले मुआवजा !