बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. उन्होंने कहा कि इस साल का रिजल्ट पिछले पांच वर्षों में सबसे अच्छा है. इस साल, 12वीं में कुल 86.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
इस बार प्रिया कुमारी ने कॉमर्स, तुषार कुमार ने आर्ट्स और मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
- प्रिया कुमारी ने 95.60% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
- पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
- साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
कहां देखें अपना रिजल्ट
12 बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र biharboardonline.bihar.gov.in या secondary. biharboardonline. com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र अपनी आंसर शीट की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा.
स्टेप बाई स्टेप ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline. पर जाएं
- Inter Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- रोल कोड और रोल नंबर डालें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा