राजसत्ता एक्सप्रेस। Bihar Board BSEB 10th Result 2020: लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास का रिजल्ट आ ही गया। इस साल 10वीं में 80.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं क्लास के टॉपर हिमांशु राज रहे हैं, जिन्होंने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. हिमांशु को 500 में से 481 अंक मिल हैं। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट की घोषणा के दौरान बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बताया कि इस साल कुल 1494071 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 12,03,011 पास हुए हैं। फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 4,03,392 हैं। 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 30 परसेंट अंक हासिल करने लाने छात्रों को पास माना जाता है। इस लिहाज से हर विषय में कम से कम 30 अंक प्राप्त करना छात्रों के लिए आनिवार्य है। बिहार बोर्ड के अनुसार, छात्रों को अंग्रेजी और वैकल्पिक विषय को छोड़कर बाकि सभी विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल करना जरूरी है। गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए 12वीं कक्षा की तरह ही बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के लिए किसी प्रकार का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। बोर्ड ने ये कदम सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए उठाया। 10वीं के परिणाम की घोषणा बोर्ड ने अपने कार्यालय से ही की।
मिलता है 8 परसेंट का ग्रेस
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के कागार पर खड़े बच्चों को ग्रेस देकर अगली क्लास में प्रमोट करता है। इसके लिए नियम बनाए हुए हैं। जिसके तहत BSEB बच्चों को8 परसेंट का ग्रेस देता है।
आखिर बोर्ड बच्चों को कैसे प्रमोट करता है?
1- अगर किसी एक सब्जेक्ट में कोई भी बच्चा पासिंग मार्क्स से 8 फीसदी कम नंबर पाता है, तो बोर्ड उसे 8 फीसदी और नंबर देकर पास कर देता है।
2- अगर कोई छात्र दो विषयों में पासिंग मार्क्स से 4-4 फीसदी नंबर कम पाता हैं, तो उसे दोनों विषयों में 4-4 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है।
ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक
1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने नजर आ रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। फिर सबमिट कर दें।
4. फिर जो डीटेल्स मांगी गई है, उसे भरें। फिर उसे सबमिट कर दें।
5. बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।