Bihar Latest News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छह अन्य के विरुद्ध मुजफ्फरपुर की लोवर कोर्ट में कथित रूप से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रवींद्र सिंह ने कहा कि मामला गया के विष्णुपद मंदिर विवाद से संबंधित है
जिसमें बिहार के सीएम अपने मुस्लिम कैबिनेट मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बाद भी मंदिर के भीतर ले गए थे. केस में नीतीश कुमार के अतिरिक्त मंसूरी, SSP, DM और गया के SDO सहित छह और लोगों का नाम भी शामिल किया है
एडवोकेट ने कहा कि ‘मेरे क्लाइंट आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने हिंदू धर्म ले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री और छह अन्य के विरुद्ध याचिका दायर की. मंदिर प्रशासन ने साफ उल्लेख किया कि गैर-हिंदू लोगों को भीतर जाने की इजाजत नहीं है. फिर भी, नीतीश कुमार एक मुस्लिम मंत्री को विष्णुपद मंदिर के अंदर ले गए. केस की सुनवाई दो सितंबर को तय है.