लखीसराय/मुंगेर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने मुंगेर के सूर्यगढ़ा में और फिर लखीसराय में ये आरोप आरजेडी पर लगाया। नीतीश कुमार ने जनसभा में कहा कि हम आरजेडी के साथ गए, लेकिन कुछ दिन बाद ही गड़बड़ करने लगा।
इसकी जानकारी हमें मिल रही थी। नीतीश कुमार ने कहा कि तब हमने तय किया कि अब इन लोगों के साथ नहीं रहना है। नीतीश कुमार ने ये भी खुलासा किया कि जेडीयू के विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई और बड़ी राशि का लालच भी दिया गया, लेकिन वो अभियान सफल नहीं हो सका।
लखीसराय : लखीसराय की जनसभा में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "जो लोग मेरे साथ था गड़बड़ किया इसीलिए अलग हुए सबका जांच कराएंगे।#nitishkumar #jdu #rjd #lakhisarai #loksabhaelection2024 #biharnews #biharpolitics #breakingnews #latestnews #newsupdates #watch pic.twitter.com/feZgKlZgrQ
— Bihar24x7 News (@Bihar24x7News) May 5, 2024
नीतीश कुमार ने दोनों जगह ये भी कहा कि हमारे साथ रहकर जितना इधर से उधर किया है, सबकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हम एक-एक गड़बड़ी वाले मामले की जांच कराएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हम लोगों के लिए काम करते हैं, कोई अपने परिवार के लिए नहीं करते हैं।
उन लोगों को जब मौका मिलता है, तो सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करता है। नीतीश कुमार ने अपनी जनसभा में एनडीए के लिए वोट मांगा और बिहार के लिए किए गए काम भी गिनाए। बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी कई बार आरजेडी और इसके मुखिया लालू यादव समेत अपनी सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव पर करारे निशाने साध चुके हैं।