‘मेरे साथ रहकर गड़बड़ी करने लगे तो हम अलग हुए, कराएंगे जांच’, बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आरजेडी पर बड़ा आरोप

‘मेरे साथ रहकर गड़बड़ी करने लगे तो हम अलग हुए, कराएंगे जांच’, बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आरजेडी पर बड़ा आरोप

लखीसराय/मुंगेर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने मुंगेर के सूर्यगढ़ा में और फिर लखीसराय में ये आरोप आरजेडी पर लगाया। नीतीश कुमार ने जनसभा में कहा कि हम आरजेडी के साथ गए, लेकिन कुछ दिन बाद ही गड़बड़ करने लगा।

इसकी जानकारी हमें मिल रही थी। नीतीश कुमार ने कहा कि तब हमने तय किया कि अब इन लोगों के साथ नहीं रहना है। नीतीश कुमार ने ये भी खुलासा किया कि जेडीयू के विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई और बड़ी राशि का लालच भी दिया गया, लेकिन वो अभियान सफल नहीं हो सका।

नीतीश कुमार ने दोनों जगह ये भी कहा कि हमारे साथ रहकर जितना इधर से उधर किया है, सबकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हम एक-एक गड़बड़ी वाले मामले की जांच कराएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हम लोगों के लिए काम करते हैं, कोई अपने परिवार के लिए नहीं करते हैं।

उन लोगों को जब मौका मिलता है, तो सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करता है। नीतीश कुमार ने अपनी जनसभा में एनडीए के लिए वोट मांगा और बिहार के लिए किए गए काम भी गिनाए। बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी कई बार आरजेडी और इसके मुखिया लालू यादव समेत अपनी सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव पर करारे निशाने साध चुके हैं।

नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर बिहार में आरजेडी के साथ सरकार चलाई। फिर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को एकजुट कर बीजेपी विरोधी इंडिया गठबंधन बनवाया। इसके बाद अचानक नीतीश कुमार ने फिर अपना रुख बदला और एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम लिया। नीतीश कुमार पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कई बार कह चुके हैं कि अब एनडीए में ही रहेंगे, आरजेडी या कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे। अब उन्होंने खुलासा किया है कि आरजेडी ने सरकार में रहते गड़बड़ियां की हैं।

Previous articleएक ऐसी गलती, जिसके चलते सस्पेंड हुए बजरंग पूनिया, जानिए अब आगे क्या होगा?
Next articleइटावा में पीएम मोदी ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना, बोले- मेरे और योगी जी के बच्चे नहीं हैं हम आपके बच्चों के लिए खप रहे