सनातन धर्म को लेकर देशभर में बीते कुछ दिनों से विवाद जारी है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिया विवादित बयान अभी शांत नहीं हुआ। इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भगवान गणेश को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान से नया विवादित पैदा हो गया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अखिलश प्रसाद ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है। उनके इस बयान के बाद हिंदू धर्म के लोगों के साथ साधू और संतों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल, भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीद भवन आरा में ‘परिर्वतन संकल्प रैली’ का आयोजन किया किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है। ये लोग देशभर के मंदिरों में दूध पिलवाते हैं। हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले पाखंडियों से है। इन्होंने पूरे देश के मंदिरों में दूध पिलवाने का काम कर जनता के बीच जनता को बांटने का काम किया है। अखिलेश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की गोलबंदी करनी होगी, वरना यह देश फिर से गुलाम हो जाएगा।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि असली लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। असली लड़ाई नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में वापस आ गए तो इस देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा। जम्हूरियत नहीं रहेगी। भारत में फिर चुनाव नहीं हो पाएगा।