जमुई। बिहार चुनाव ( Bihar Election 2020 ) प्रचार में दम भरने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी पूरे एक्टिव हो चुके हैं। प्रचार के दौरान वे राम मंदिर समेत अपनी पार्टी और सरकार की कई उपलब्धियां भी गिना रहे हैं, तो वहीं अन्य पार्टियों को अलग-अलग मुद्दे पर जमकर घेर भी रहे हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। यहां उन्होंने राहुल गांधी और ओवैसी पर पाकिस्तान की तारीफ करने का आरोप लगाया और कहा कि जो पाक की तारीफ करते है, वे देश का भला कैसे कर सकते हैं। योगी ने कहा कि देश के युवा जानते हैं कि हमारा देश पीएम मोदी के हाथ में ही सुरक्षित है।
बिकरू कांड के शहीद पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, CM योगी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
‘देश के बारे में न सोचें तो राजनीति करने का अधिकार नहीं’
यूपी सीएम जमुई में बीजेपी की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) का प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो देश हित के बारे में नहीं सोचते उन लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है। कश्मीर से आर्टिकल 370 वापस लिए जाने की बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राहुल और ओवैसी को तकलीफ है। उन्होंने आगे चुनौती देने के अंदाज में कहा कि देश की तरफ अगर किसी ने टेढ़ी नजर से देखा तो हमारे जवान उसे करारा जवाब देंगे।
कांग्रेस और राजद ने किए सिर्फ घोटाले
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का मुद्दा उठाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने कभी देश के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर दोनों पार्टियों ने ऐसा सोचा होता तो उनके कार्यकाल में ही योजना मिल जाती है। योगी ने कहा कि इन लोगों ने विकास करनेके बजाय सिर्फ घोटाले पर घोटाला ही किया।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील
योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास नारे को दोहराया और इस योजना के तहत दिए गए मकान और आयुष्मान योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। आगे उन्होंने वोट डालने की अपील की। साथ ही, मतदान के दौरान और अन्य समयों में दो गज की दूरी और मास्क पहनने की सलाह को दोहराया। साथ ही उन्होंने इस वैश्विक महामारी से लड़ने में पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ की और आभार जताया।