Tuesday, April 1, 2025

Bihar के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां खत्म, बीजेपी नेता ने किया हमला

बिहार में शिक्षा विभाग के एक फैसले से नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बिहार सरकार ने बड़ा एलान करते हुए स्कूलों में छुट्टियां घटा दी हैं। शिक्षा विभाग ने कल मंगलवार को स्कूलों में सितंबर से दिसंबर तक दी जाने वाली छुट्टियों की एक नई तिथि जारी है। इसके तहत अब स्कूलों में 23 छुट्टियों की जगह केवल 11 छुट्टियां दी जाएंगी। बिहार सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शरिया कानून से तुलना किया। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले ‘आज त्योहारों की छुट्टियां रद्द की है, संभव है कि कल राज्य में शरिया कानून लागू कर दिया जाए।’

बिहार सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध जताते हुए लिखा- ‘बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।’

शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई नई तालिका के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी भी स्कूलों में नहीं रहेगी। जबकि पहले रक्षाबंधन के दिन स्कूलों में अवकाश रहता था। ठीक इसी तरह अब दुर्गा पूजा के अवसर पर 6 की जगह केवल 3 दिन ही स्कूल बंद रहेगा। इसके बाद राज्य सरकार ने दीपावली से महापर्व छठ तक दी जाने वाले छुट्टियों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले इन दोनों पर्व के लिए 9 दिनों की छुट्टी मिलती थी लेकिन इस नए निर्देश के मुताबिक 9 की जगह केवल 4 दिन यानी 12 नवंबर, 15 नवंबर और 19 एवं 20 नवंबर को छुट्टी मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles