Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब से मरने वालों की संख्या हुई 70 के पार, उजड़ गए कई परिवार

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब से मरने वालों की संख्या हुई 70 के पार, उजड़ गए कई परिवार

बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी रुकने का नाम नही ले रहा है. उधर एक के बाद एक दूसरे जिलों से भी नकली शराब से मरने वालों की खबरें आ रही हैं. बिहार के ही छपरा जनपद के बाद अब अगली खबर सिवान और बेगूसराय जनपद से निकल कर आ रही है.

बात करें छपरा जनपद में इससे होने वाली मौतों की तो यहां मरने वालों का संख्या बढ़कर 73 तक पहुंच गई है. जबकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 34 मृत शरीरों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. छपरा जिला प्रशासन द्वारा ऑफिशियल तौर पर अभी 34 मौतों का आंकड़ा ही दिया जा रहा है. वहीं छपरा में जान गवाने के घरों में मातम पसरा हुआ है.

छपरा के सदर अस्पताल में जहरीली शराब से अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है तो पटना में 3 मरीजों ने दम तोड़ा है. एक तरफ जिला प्रशासन जहां 34 मौतों का आकड़ा दे रहा है, वहीं गैर सरकारी संगठनों के मुताबिक अब तक 73 से ज्यादा लोगों की मौत इस कांड में हो चुकी है. माना जा रहा है कि ज्यातर लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के ही कई शवों को जला दिया है.

 

Previous articleकांग्रेस प्रमुख खड़गे का केंद्र पर तंज, बोले – “भारत कब करेगा चाइना पे चर्चा” ?
Next articleLAC Row: केंद्रीय रक्षामंत्री की चीन को दो टूक, कहा – 1949 में भारत से कम थी चीन की अर्थव्यवस्था