Bihar hooch tragedy: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया है. जहरीली शराब मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से कराने की मांग करने वाली एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी है. नकली शराब से अबतक 50 लोगों की जान जा चुकी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच के सामने इस अनुरोध याचिका का जिक्र इसे तत्काल सूचीबद्ध किये जाने के लिए किया गया है.
बेंच ने इस केस का जिक्र करने वाले अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक से कहा कि याची को केस को सूचीबद्ध करने के लिए उचित प्रक्रिया से गुजरना होगा. सुप्रीम कोर्ट का शुक्रवार यानी 16 दिसंबर से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इसके बाद कोर्ट का कामकाज आगामी वर्ष यानी दो जनवरी को शुरू होगा.
मरने वालों की तादाद बढ़कर हुई 50 से पार
बिहार के सारण जनपद के एक सीनियर अफसर ने बताया कि बिहार में नकली शराब पीने से दो और लोगों की मौत होने से मृतक तादाद बढ़कर 28 हो गयी है. सारण के DM राजेश मीणा ने ‘कहा कि जनपद में संदिग्ध नकली शराब के सेवन से (वृहस्पतिवार रात तक) मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी. डीएम ने कहा कि संबंधित अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं पूरे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 50 से पार हो गई है .