Bihar Hooch tragedy: बिहार शराबकांड का सरगना पकड़ा गया, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Chhapra Hooch Tragedy Mastermind: बिहार के छपरा के जहरीली शराब कांड (Bihar Poisonous Liquor) के सरगना को दिल्ली में पकड़ा गया है. कथित सरगना राम बाबू को पुलिस कई दिनों से खोज रही थी. वह बिहार (Bihar) से फरार होकर दिल्‍ली में छिपा था, जहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने उसे अरेस्ट किया है. क्राइम ब्रांच की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

गौरतलब है कि छपरा में नकली शराब के सेवन से तकरीबन 77 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, शराब पीने वाले बहुत से अन्‍य लोगों की हालत कई दिनों तक गम्भीर रही. इस प्रकरण की जांच में सामने आया कि जो शराब लोगों ने पी, वो नकली और जानलेवा थी. उसे चोरी-छिपे खरीदा-बेचा जाता था. लोगों की जान जाने के बाद बिहार सरकार सवालों के घेरे में थी. इस केस में बिहार पुलिस ने प्रदेश के ही कई जगहों से कुछ आरोपियों को घर -दबोचा था।

मामले की जांच में पता चला कि इस जहरीली शराबकांड (Chhapra Hooch Tragedy) का करता धरता राम बाबू है. राम बाबू पर केमिकल डालकर शराब बनाने का आरोप है. पुलिस उसकी खोज में जुटी थी. वह अब दिल्ली से पकड़ा गया है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles