बिहार के पटना में शुक्रवार को BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के छात्रों का भारी विरोध देखने को मिला। छात्रों की मांग थी कि BPSC में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाए, जिसे लेकर उन्होंने राजधानी पटना में प्रदर्शन किया। इस बीच, फेमस कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें देर शाम गर्दनीबाग थाना में ले जाकर हिरासत में लिया। यह घटना उस समय घटी जब खान सर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी।
छात्रों की मांग – नॉर्मलाइजेशन को रद्द किया जाए
बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन की नीति के खिलाफ छात्रों का गुस्सा कई दिनों से फूट रहा था। शुक्रवार की सुबह से ही हजारों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए थे। उनका आरोप था कि नॉर्मलाइजेशन से उनके परीक्षा परिणाम पर असर पड़ा है और उनकी मेहनत का उचित मूल्यांकन नहीं हो पा रहा।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बावजूद, प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांगों के समर्थन में मैदान में डटे रहे और अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश करते रहे।
खान सर का छात्रों के समर्थन में आना
इस संघर्ष के बीच खान सर, जो अपनी कोचिंग के लिए प्रसिद्ध हैं, ने छात्रों का समर्थन किया। वह गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रों के हक में बोलते हुए कहा कि वह इस आंदोलन में उनके साथ खड़े हैं। खान सर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संघर्ष में किसी भी असामाजिक तत्व या माफिया को घुसने नहीं देंगे। उन्होंने छात्रों से यह अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि आंदोलन के दौरान कोई बुरे तत्व इसमें शामिल न हो।
खान सर ने कहा, “अगर हम यहां से जाएंगे तो केवल तभी जाएंगे जब नॉर्मलाइजेशन रद्द होगा। माफिया लोगों की यहां कोई जरूरत नहीं है। वे हमारे बीच में न आएं।” उनके इस बयान से छात्रों का उत्साह और बढ़ा और उन्होंने आंदोलन को और तेज किया।
पुलिस ने खान सर और दिलीप को हिरासत में लिया
इस दौरान, पटना पुलिस ने खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना था कि यह कदम आंदोलन को शांति से निपटाने के लिए उठाया गया। दोनों को देर शाम थाने ले जाया गया। पुलिस की यह कार्रवाई कई सवालों को जन्म दे रही है, क्योंकि खान सर और दिलीप के साथ गिरफ्तार किए गए अन्य छात्रों का कहना था कि उनका उद्देश्य केवल छात्र हित में संघर्ष करना है।
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
BPSC छात्रों के प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार छात्रों से वोट भी लेती है और उन्हीं पर लाठियां भी बरसाती है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि छात्रों का हक है कि वे अपनी मांगों के लिए आवाज उठाएं और अगर सरकार उनका समर्थन नहीं कर रही है तो यह उनकी बड़ी नाकामी है। उन्होंने सरकार से पूछा, “यह कैसा न्याय है कि छात्र वोट भी देते हैं और उन्हें लाठीचार्ज का सामना करना पड़ता है?”
छात्र आंदोलन को समर्थन
पटना में चल रहे इस आंदोलन को कई संगठनों और छात्र नेताओं का समर्थन मिल रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थी मानते हैं कि अगर नॉर्मलाइजेशन को समाप्त कर दिया जाता है तो उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो पाएगा। वहीं, कोचिंग संस्थान और शिक्षक भी छात्रों के पक्ष में खड़े हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यह मुद्दा हल किया जाए।