लोकसभा चुनाव: बिहार महागठबंधन में हुई उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से सियासी विवाद चल रहा था जोकि अब सुलझ गया है. आज इस बात का ऐलान हो गया है. महागठबंधन के तहत कौन-सी पार्टी, किस सीट पर चुनाव लड़ेगी इस बात का ऐलान शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया. सीट शेयरिंग के फॉर्म्युले के तहत सुपौल और पटना साहिब लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं, पाटलिपुत्र, दरभंगा, सारण और बेगूसराय सीट आरजेडी के हिस्से में गई है. इसके साथ ही सीवान, महाराजगंज, बक्सर, जहानाबाद और गोपालगंज सीट भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के पास आई है.

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘महागठबंधन अटूट है और हमने पहले भी कहा है कि यह महागठबंधन जनता के दिलों का गठबंधन है. इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की है. लोकतंत्र को बचाने की है. न्याय और अन्याय, सच और झूठ की लड़ाई है. दो चरण के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है.’ इसके साथ ही तेजस्वी ने बाकी के पांच चरणों की सीटों पर पार्टीवार सीट शेयरिंग का ऐलान किया.

यहां देखें बिहार में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

राजद के पास-

भागलपुर – बुलो मंडल, बांका – जय प्रकाश यादव, मधेपुरा – शरद यादव, दरभंगा – अब्दुल सिद्दीकी, वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज – सुरेंद्र राम उर्फ महंत, सिवान – हीना साहेब, महाराजगंज – रणधीर सिंह, सारन – चंद्रिका राय, हाजीपुर – शिवचंद्र राम, बेगूसराय – तनवीर हसन, पाटलीपुत्रा – मीसा भारती, बक्सर – जगदानंद सिंह, जहानाबाद – सुरेंद्र यादव, नवादा – विभा देवी, झंझारपुर – गुलाब यादव, अररिया – सरफराज आलम, सीतामढ़ी – अर्जुन राय, शिवहर

कांग्रेस के पास-

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल

अन्य दल-

आरएलएसपी- 5 सीटें (पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, काराकाट, जमुई)
हम- 3 सीटें (नालंदा, औरंगाबाद और गया)
वीआईपी- 3 सीटें (मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया)
सीपीआई (एमएल) के पास आरा सीट

बता दें, वीआईपी के हिस्से में आई मधुबनी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा. वहीं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी खगड़िया सीट और मुजफ्फरपुर से डॉ राजभूषण चौधरी निषाद चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने भी शुक्रवार को बिहार की चार लोकसभा सीटों सुपौल (रंजीता रंजन), समस्तीपुर (डॉ. अशोक राम), सासाराम (मीरा कुमार) और मुंगेर (नीलम देवी) पर अपने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है.

दरअसल, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच दंरभंगा और सुपौल लोकसभा सीट पर पेच फंस हुआ था. कांग्रेज जहां कीर्ति आजाद को दरभंगा सीट से उतारने की सोच रही थी वहीं आरजेडी ने इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद से ही महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरार की खबरें आ रही थीं.

लेकिन बिहार के कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे. यहां पर कई घंटों तक चली मीटिंग के बाद विवाद को सुलझा लिया गया.

Previous articleदिल्ली के इस स्टार क्रिकेटर ने कोहली को पछाड़ा, मिला बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड
Next articleइस बीमारी से जूझ रही हैं आलिया भट्ट, बताया- क्यों आता है बे वजह रोना