Friday, April 4, 2025

लोकसभा चुनाव: बिहार में महागठबंधन पर बनी सहमति, आज होगा सीटों का ऐलान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से सियासी विवाद चल रहा था जोकि अब सुलझ गया है. आज इस बात का ऐलान हो जाएगा कि महागठबंधन के तहत कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले गुरुवार को ऐलान करने का फैसला किया गया था लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

दरअसल, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच दंरभंगा और सुपौल लोकसभा सीट पर पेच फंस हुआ था. कांग्रेज जहां कीर्ति आजाद को दरभंगा सीट से उतारने की सोच रही थी वहीं आरजेडी ने इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद से ही महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरार की खबरें आ रही थीं.

लेकिन बिहार के कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे. यहां पर कई घंटों तक चली मीटिंग के बाद विवाद को सुलझा लिया गया. इसकी घोषणा आज कर दी जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles