Chapra Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन के बाद 30 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी 15 दिसंबर को कहा कि लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब राज्य में शराब पर प्रतिबंध है तो जहरीली शराब मिलेगी ही. जो शराब पियेगा वो मरेगा ही.
इस प्रकरण में कड़ा एक्शन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब शराब से तो शुरू से लोगों की जान जाती हैं. जहरीली शराब से अन्य प्रदेशों में भी मौत होती हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अफसरों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका धंधा कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब प्रतिबंध कानून से कई लोगों को लाभ हुआ है कई लोगों ने शराब की लत को छोड़ दिया है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि जब यहां शराब पर प्रतिबंध नहीं था तब भी अन्य प्रदेशों में भी खराब शराब से लोगों की मौत होती थी. लोगों को सचेत रहना चाहिए. चूंकि यहां शराब बैन है तो कुछ न कुछ खराब बिकेगा जिससे लोगों की जान जाएगी. शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए.उन्होंने कहा कि पिछली बार जब नकली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी तो मुआवजा देने की बात मांग उठी थी.
#WATCH जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा: जहरीली शराब से छपरा में 30 लोगों की मृत्यु पर बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/kPwt0jJv1Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2022