Bihar New DGP : 1990 बैच के आईपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। बिहार सरकार के होम डिपार्टमेंट की तरफ से इस संबंध में रविवार यानी 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई है।
गौरतलब है कि बिहार के DGP एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार यानी 19 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। अब राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। राजविंदर भट्टी इससे पूर्व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) पूर्वी कमान के ADG के पद पर तैनात थे।
गृह विभाग
अधिसूचना
श्री राजविंदर सिंह भट्टी, भा०पु०से०(BH:1990) को वर्तमान पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री संजीव कुमार सिंघल, भा.पु.से. को अनुमान्य कार्यकाल (दिनांक 19.12.2022 तक) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, बिहार के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किए गए।#BiharHomeDept pic.twitter.com/fLS5y7eEku— Home Department, GoB (@BiharHomeDept) December 18, 2022
1990 बैच के IPS अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी के रूप में विख्यात है। सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी को सीवान का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीवान के पूर्व एमपी शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में भट्टी का अहम रोल माना जाता है.