Thursday, April 3, 2025

Bihar News: राजद नेता अवध बिहारी चौधरी निर्विरोध चुने गए बिहार विधानसभा स्पीकर

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इसकी जानकारी दी. सीएम  नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नए अध्यक्ष को आसन तक पहुंचाया.
स्पीकर सीवान के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के  करीबी  सहयोगी बताए जाते  हैं. चौधरी के अध्यक्ष बनने पर प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम ने शुभकामनाएं एवं  बधाई दी. विधानसभा स्पीकर निर्वाचित होने पर  अवध भारी चौधरी ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे सामान्य व्यक्ति हैं और किसान हैं. उन्होंने कहा कि  भारत के पहले  राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जनपद सीवान से आते हैं

चौधरी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का भी आभार ब्यक्त किया. उन्होंने सदस्यों को विश्वास देते हुए कहा कि सदन की गरिमा और मर्यादा तथा सदस्यों के प्रतिष्ठा की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि आसन की निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए कामकरेंगे. उन्होंने सभी से सहयोग की भी उम्मीद जाहिर की

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles