Bihar News: बाल- बाल बचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 5 पुलिसकर्मी घायल

Bihar News: बाल- बाल बचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 5 पुलिसकर्मी घायल

Ashwini Kumar Choubey: केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) अश्विनी चौबे के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें पांच पुलिस वालों के जख्मी होने की खबर सामने आई है. दुर्घटना  रविवार देर रात उस वक्त हुई जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से  राजधानी पटना की ओर रहे थे. इस दौरान रास्ते में गड्ढा आने के कारण काफिले की एक गाड़ी पलट गई. दुर्घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्घटना मथिला और नारायणपुर के बीच हुई. वीडियो में अफसरों को एस्कॉर्ट गाड़ी का मुआयना करते देखा जा सकता है.

मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर कहा कि,”बक्सर से पटना के रास्ते में डुमराव के मथिला-नारायणपुर रास्ते पर नहर के सड़क पुल पर कोरानसराय थाने का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी ठीक लग रहे हैं”. ‘जख्मी  पुलिसकर्मियों और ड्राइवर के साथ डुमराव सदर हॉस्पिटल जा रहा हूं’ उन्होंने कहा कि नहर में पलटी गाड़ी से पुलिसकर्मियों को निकालने में भाजपा कार्यकर्ता अजय तिवारी, मेरे अंगरक्षक नागेंद्र कुमार चौबे, मोहित कुमार, धनेश्वर कुमार, कुंजबिहारी ओझा, एएसआई जयराम कुमार, मुकेश कुमार, सुजॉय कुमार, प्रेमकुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई.

Previous articleHimachal News: हिमाचल सीएम ने राज्य में जोशीमठ जैसे खतरे की जताई आशंका, केंद्र सरकार से की ये अपील
Next articleJMB: बेंगलुरु केस में 4 दोषियों को सजा, NIA स्पेशल कोर्ट ने दी 7 साल की सजा