बिहारः छपरा हिंसा में जख्मी एक और शख्स ने तोड़ा दम , 10 जनवरी तक इंटरनेट ठप, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिहारः छपरा हिंसा में जख्मी एक और शख्स ने तोड़ा दम , 10 जनवरी तक इंटरनेट ठप, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhapra Caste Violence: बिहार के छपरा जनपद में बीते रविवार को भड़की हिंसा की घटना में एक और युवक ने दम तोड़ दिया है। अभी तक इस घटना में दो लड़कों की मौत हो चुकी है। जबकि एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

बीते रविवार को छपरा जिले के मुबारकपुर गांव में तीन शख्स की बंद कमरे बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। पिटाई का आरोप स्थानीय मुखिया पति विजय यादव पर लगा था।

बाद में प्रकरण का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था। घटना को जातिगत एंगल से भी फैलाया जा रहा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने छपरा में इंटरनेट  सेवा समेत कई सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद कर दिया है। इधर बीती रात वारदात में जख्मी हुए राहुल कुमार सिंह नामक एक और शख्स की हत्या से इलाके में टेंशन फिर गहरा गया है।

रविवार को हुई भयंकर हिंसा के बाद स्थानीय लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने गांव को घेर लिया है और गांव को तब्दील कर दिया है, जबकि इलाके में इंटरनेट सर्विस ठप है। वारदात मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में 2 फरवरी को हुई थी, जब कुछ अज्ञात लोगों ने गांव की मुखिया के पति विजय यादव पर फायरिंग की थी।

Previous articleTurkey-Syria Earthquake: ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत से एक और विमान पहुंचा तुर्की , जरूरी सामान और दबाइयां लेकर पहुंचा छठा विमान
Next articleसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले – इन्वेस्टर्स समिट और G-20 में लोगों की कमाई लुटा रही सरकार