Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार बने रहेंगे मुख्यमंत्री, हटाए जा सकते हैं भाजपा खेमे के मंत्रीगण

Bihar Political Crisis: बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच मनमोटव के बाद अब नया समीकरण बनता हुआ प्रतीत हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक,  नीतीश कुमार सूबे  के सीएम बने रहेंगे जबकि सहयोगी भाजपा खेमे के मंत्रियों को पद से बर्खास्त किया जा सकता है. इस समय नीतीश मंत्रीमंडल में भाजपा  खेमे से 16 मंत्री हैं.

इसके साथ ही, तेजस्वी यादव को प्रदेश के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) गुट से 16 मंत्री नीतीश सरकार का हिस्सा बन सकते हैं.

सूत्रों की माने तो, पहले संक्षिप्त शपथ ग्रहण होगा, जिसमें तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण  लेंगे. इसके बाद कैबिनेट विस्तार होगा, जिसमें शेष 15 मंत्री शपथ ग्रहण  लेंगे. बहुमत साबित होने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. दूसरी ओर, राबड़ी आवास पर सुबह से एमएलए के पहुंचने की वजह से हलचल तेज हो गई है. विपक्षी राजद अब अगले कदमों पर विचार- विमर्श कर रही है. तो वहीं कांग्रेस ने खुलकर अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles