आतंकी अजहर को ‘जी’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज

पटना: आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सरगना अजहर मसूद के नाम के साथ ‘जी’ लगाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में इस बाबत देशद्रोह समेत आईपीसी की कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जैसे बड़े शख्यियत को किसी आतंकवादी के नाम के साथ ‘जी’ लगाना सेना के मनोबल को तोड़ता है.

बता दें, राहुल गांधी ने एक रैली में ‘मसूद अजहर जी’ कहा था जिसके बाद मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी की कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. समें 124 ए (देशद्रोह), 153 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करना) शामिल है. इस मामले में कोर्ट 16 मार्च को अगली सुनवाई करेगा.

इसके अलावा लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में अधिवक्ता अरविंद ने राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी है. उनका कहना है कि राहुल गांधी ने देश की जनता की भावनाओं पर कुठाराघात किया है. मामले में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles