दिल में जज्बात और मंजिल सामने दिखती है तो रास्ता भी बन जाता है. इसको साबित कर दिखाया है बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर सावन राज भारती ने. जी हां, बिहार बोर्ड के नतीजे शनिवार शाम को घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें बांका जिले के सावन राज भारती ने पहला स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान हासिल किया है. बता दें कि सावन के पिता किसान हैं और वो घर वालों से दूर रहकर 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक हासिल करने वाले टॉपर का सपना आईएएस बनना है. भारती को अपनी तैयारी पर विश्वास था. बता दें कि उन्हें 500 में से 486 अंक हासिल हुए हैं. बिहार की प्रसिद्ध स्कूल में से एक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के पाठ्यक्रम और टीचर्स की मेहनत को दिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार सावन ने बताया कि वो स्कूल में 15 घंटे बिताते थे और हर सब्जेक्ट की क्लास के बाद टीचर्स की ओर से डाउट क्लीयरिंग क्लास भी होती थी. उसके बाद भी टीचर्स कमरों में आकर चेक करते थे. उन्होंने बताया कि उन्हें मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहना होता था. साथ ही पढ़ाई के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती थी, क्योंकि स्कूल की ओर से दी गई पढ़ाई सामग्री काफी होती थी.
गौरतलब है कि इस साल करीब 80.73 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. राज्य में टॉप करने वाले शीर्ष 18 विद्यार्थियों में 16 विद्यार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. साथ ही इस बार परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन प्रणाली में परिवर्तन करने से परीक्षा परिणाम बेहतर हुए हैं. विद्यार्थियों को अब अन्य राज्यों के कॉलेजों में नामांकन लेने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.