राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की इस जंग को जीतने के लिए जिस तरह से भारत सरकार काम कर रही है, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से लेकर तमाम देश भारत के प्रयासों के सराहना कर चुके है और अब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते देखे गए हैं।
मोदी के मुरीद हुए बिल गेट्स, बांधे तारीफों के पुल
बिल गेट्स ने पत्र लिखकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए उचित फैसलों की सराहना की है। पीएम मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में गेट्स ने कहा कि आपकी सरकार ने कोविड-19 की जंग में डिजिटल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल किया है। उन्होंने पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले को भी सही ठहराते हुए उनकी तारीफ की है।
मोदी के नाम अपने पत्र में क्या लिखा
पत्र में गेट्स ने लिखा, ‘ मैं आपकी और आप के (पीएम मोदी) नेतृत्व की सराहना करते हैं। आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की भी तारीफ करता हूं। आपके द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से भारत में कोविड-19 संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने में कामयाबी हासिल हुई है। इनमें देशव्यापी लॉकडाउन, कोरोना इलाकों में टेस्टिंग पर फोकस, कोरंटाइन सुवाधाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस आदि शामिल है। आपने इन्हें मजबूत करने जैसे कई सराहनीय फैसले लिए हैं। इससे रिसर्च- डेवलपमेंट गतिविधियों और डिजिटल इनोवेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कोविड-19 से लड़ाई में डिजिटल क्षमताओं का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका सबसे अच्छा उदाहरण आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप है, जिससे भारत कोरोना वायरस के संक्रमण को ट्रैक कर रहा है और सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ रहे हैं।
कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की करेंगे फंडिंग
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बिल गेट्स 750 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई देशों को करोड़ों की मदद मुहैया कराई है। पिछले हफ्ते में बिल गेट्स ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाने का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया था। ये घोषणा उन्होंने ‘द डेली शो’ के होस्ट नूह को दिए इंटरव्यू में की। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को बिल गेट्स द्वारा फंडिंग की जाएगी।
कोरोना के खिलाफ जंग में प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में टॉप पर पीएम मोदी
गौरतलब है कि कोविड-19 की जंग में अपने-अपने स्तर पर दुनिया के तमाम देश वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, भारत भी मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ डटा हुआ है। यहीं वजह है कि डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन तक भारत की प्रशंसा करने में पीछे नहीं रहे। मेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी का दावा है कि कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे आगे हैं। दुनियाभर में कोरोना के खिलाफ जंग में टॉप 10 प्रभावशाली नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पायदान पर हैं।