बिरला ने 16 और नायडू ने 17 को बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज्यसभा अध्यक्ष का आखिरी सत्र

बिरला ने 16 और नायडू ने 17 को बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज्यसभा अध्यक्ष का आखिरी सत्र

संसद के मानसून सत्र से पूर्व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने रविवार शाम को विभिन्न पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे संसद सत्र के सुचारू संचालन के लिए उनका समर्थन लेने और एजेंडे पर बातचीत करने के लिए रविवार सुबह सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है।

सूत्रों की माने तो ,राज्यसभा स्पीकर ने 17 जुलाई को शाम छह बजे बैठक बुलाई है और सुचारू सत्र के लिए विभिन्न पार्टियों का समर्थन मांगा जाएगा। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा।

राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू का आखिरी सत्र
राज्यसभा स्पीकर एम.वेंकैया नायडू का यह अंतिम सत्र भी होगा क्योंकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है।

Previous articleऑल्ट न्यूज के को -फाउंडर मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर अदालत ने सुरक्षित रखा आदेश ,कल आएगा फैसला
Next articleजून में 19 फीसदी बढ़ी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, SIAM ने जारी किया आंकड़ा, बताई बड़ी वजह