नई दिल्ली: कोरोना महामारी ( COVID-19) और लॉकडाउन (Lockdown) ने पूरी दुनिया को कई तरह से नुकसान पहुंचाया है। आर्थिक हालात खराब होने के साथ ही लोग शरीर से भी कमजोर हो गए हैं। कई देश तो कंगाली के हालात में पहुंच गए हैं। इन सब के बाद अब एक और ऐसी रिसर्च सामने आई है जो परेशान करने वाली है। जिसमें कोविड-19 के बड़े नुकसानों का खुलासा किया गया है।
चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका (America) के वैज्ञानिकों के मुताबिक अब दुनिया भर में बच्चों की जन्म दर में कमी आएगी। इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक अकेले रहने वाले लोग आने वाले दिनों में भी खुद को अकेला ही समझेंगे। वहीं एक अन्य खुलासे से वैज्ञानिक भी हैरान हैं, जिसके मुताबिक अब महिलाओं की कामुकता (sexuality) बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में पोर्न की बढ़ी डिमांड, न्यूज छोड़ एडल्ट वेबसाइट्स पर बढ़ा ट्रैफिक
हर किसी पर असर की आशंका
90 से अधिक रिसर्च की समीक्षा की के बाद टीम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि असर सिर्फ कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए लोगों पर पड़ेगा, बल्कि आशंका है कि यह दुष्परिणाम अधिकांश लोगों पर देखने को मिलेगा।
बच्चे पैदा करने से डर रहे युवा
लंदन स्कूल ऑफ एकोनॉमिक्स के सर्वेक्षण के अनुसार भी कोरोना संकट जनसंख्या में उछाल के बजाए गिरावट का कारण बनेगा। सर्वे में बताया गया कि फ्रांस और जर्मनी में तो 50 फीसदी युवा दंपतियों ने बच्चे पैदा करने का ख्याल ही मन से निकाल दिया।