Birthday special- क्यों ऑटोरिक्शा चलाने के लिए मजबूर हो गए थे अभिनेता इमरान
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में आज सबसे खास मुकाम पाने वाले अभिनेता कई मुसीबतों से निकल इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हर अभिनेता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.
लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं अभिनेता इमरान खान के बारे में खास. इससे पहले बताते चलें कि इमरान आज अपना 36 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं.
बताते चलें कि कि अभिनेता इमरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के भतीजे हैं. इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका में हुआ. बता दें कि इमरान के पिता हिन्दू और माता मुस्लिम है. इमरान के जन्म के डेढ़ साल बाद ही इनके माता पिता कानूनी तौर पर अलग हो गए थे.
आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके इमरान ने बालकलाकार के रूप में काम शुरू कर दिया था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने तू या जाने ना‘ से की. शायद ही आप ये नहीं जानते होंगे की कई फिल्मों और गानों में भी इमरान अपनी आवाज दे चुके हैं. इन्होंने फिल्म बिजली की मटरू का मंदोला‘ में गुलजार द्वारा लिखे हुए गीत को खुद गाया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का प्रमोशन खास इमरान ने ऑटोरिक्शा पर किया था. इसी के साथ बताते चलें कि इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से 2011 में शादी की, इनकी एक बेटी इमारा खान भी है.