पंजाब : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच सीटों को लेकर फैसला आ गया है. दोनों दल आन वाले लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 3 सीट और शिरोमणि अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों की तरफ से पंजाब में सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ.
Shiromani Akali Dal (SAD) leaders including Sukhbir Singh Badal met BJP President Amit Shah today at the latter's residence in Delhi pic.twitter.com/ETRzGbhELP
— ANI (@ANI) February 28, 2019
2014 में भी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा था. दोनों ने 2014 में भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन ने एक साथ मिलकर पंजाब में 6 सीटें जिती थी. बीजेपी 3 सीटों पर लड़ी थी जिनमें से उसे 2 सीटें हासिल की थी. वहीं अकाली दल को 10 में से सिर्फ 4 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को तीन और पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी हाल ही में तमिलनाडु में एआइएडीएमके और पीएमके के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन के तहत यहां की 39 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. वहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
अगर बात बिहार की करें तो बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, तो वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़ा करेगी. बिहार से ही रामविलास पासवान को एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा.