BJP-शिवसेना में फिर दोस्ती, 25-23 के फॉर्म्युले पर बनी बात

मुबंई. 2019 लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी घमासान अब खत्म हो गया है. दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि विधानसभा चुनाव में दोनों दल बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दूसरी पार्टियों का हिस्सा निकालकर बीजेपी और शिवसेना आधी आधी सीटों पर लड़ेगी.

फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के बीच ज्यादातर मुद्दों पर सह​मति बन गई है. उद्धव ठाकरे की ज्यादातर बातें बीजेपी ने मान ली हैं. दोनों दलों ने सैद्धांतिक तौर पर दिल से एक साथ आने का फैसला किया है.

किसान कर्ज माफी पर बोले फडणवीस

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के कर्ज माफी वाले मुद्दे पर कहा कि “जो किसान कर्जमाफी में छूट गए हैं उन्हें भी कर्जमाफी दी जाएगी. और मुंबई में 500 स्क्वैयर फीट से छोटे फ्लैट वालों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट मिलेगी.”

45 सीटें जीतने पर शाह का दावा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 45 पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि “शिवसेना और अकाली दल भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने साथी हैं. इन्होंने हर अच्छे बुरे वक्त पर बीजेपी का साथ दिया है.” शाह बोले, हमारे बीच पिछले कुछ समय से थोड़ा मनमुटाव चल रहा था. लेकिन आज हम दोनों पार्टियों ने सबकुछ भुलाकर एक साथ आने का फैसला किया है.

इस मौके पर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, “पिछले 30 सालों से लोग बीजेपी और शिवसेना को देख रहे हैं. 25 सालों से हम साथ हैं. पिछले पांच सालों से हमारे बीच कुछ कंफ्यूजन चल रहा था. लेकिन अब हमारे बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है. मैं आगे सरकार के साथ समय-समय पर सलाह मशविरा करता रहूंगा.”

2014 में साथ लड़ी थी बीजेपी-शिवसेना

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की कुल 48 सीटे हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 26 सीटों चुनाव लड़ा था जिसमें से 23 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि शिवसेना 22 सीटों पर उतरी थी जिसमें से उसने 18 सीटें जीती थी. जबकि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन बाद में दोनों ने मिलकर सरकार बनाया था. 2014 में 288 सदस्यों वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles