BJP ने गोरखपुर सीट के लिए CM योगी को ‘पन्ना प्रमुख’ नियुक्त किया !

यूपी में आगामी वर्ष के प्रारम्भ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पन्‍ना प्रमुखों मतदाता सूची के एक पन्ने का प्रमुख की तैनाती के क्रम में BJP ने गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के गोरखनाथ स्थित बूथ संख्या-246 के लिए CM योगी को पन्‍ना प्रमुख बनाया है. भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि पार्टी 2022 के चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने जोर दे रही है और बूथ स्‍तर से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर के पार्टी पदाधिकारियों को पन्‍ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर नगर विधानसभा के बूथ संख्या-350 के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य शिवप्रताप शुक्‍ला को पन्‍ना प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को भी पन्‍ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.
चुनाव से पूर्व मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने के लिए BJP एक प्रमुख बना रही है. चुनाव के दिन पर्ची बांटने से लेकर वोटरों को बूथ तक लेकर जाने तक की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की होगी. एक पन्ने पर 30-30 मतदाताओं के नाम होते हैं. एक बूथ पर 20-21 पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे.
प्रदेश के CM योगी रविवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में लगभग 142 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन योजनाओं में से 126 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास CM  योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से करेंगे. CM   इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मृत पशुओं के निस्तारण किये जाने हेतु संयंत्र,अवस्थापना विकास निधि एवं नगर निगम निधि के अंतर्गत सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों शिलान्यास करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles