बर्लिन में राहुल के भाषण पर भाजपा का पलटवार, कहा- भारत की तुच्छ छवि पेश की

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की बर्लिन यात्रा में दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि राहुल ने जर्मनी में भारत की तुच्छ छवि दिखाने की कोशिश की है. पात्रा ने राहुल के उस बयान को आधार बनाया है जिसमें राहुल ने भारत में रोजगार की कमी की बात करते हुए आईएसआईएस का उदाहरण दिया था.

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं. जहां उन्होने आईएसआईएस का उदाहरण देते हुए कहा कि जब कुछ लोग विकास की प्रक्रिया में शामिल नही हो पाते हैं जिसकी वजह से कुछ आतंकी संगठनों जैसे समूह पनपते हैं.

उन्होने मोदी सरकार पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इन लोगों को विकास की प्रक्रिया में शामिल नही किया जा रहा है. उन्होने कहा था कि 21वीं सदी में लोगों को इस तरह अलग रखना खतरनाक है, यदि आप उन्हें कोई विजन नही देंगे तो कोई और इस काम को करेगा जो देगा जो सही नही होगा.

राहुल के इस व्यक्तव्य पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनसे सफाई मांगी है. पात्रा ने कहा कि वो भारत के लोगों की कैसी छवि प्रस्तूत कर रहे हैं, राहुल के मुताबिक यदि देश के अल्पसंख्यकों को नौकरियां नही मिलेंगी तो वो आईएसआईएस के लिए काम करने लगेंगे. पात्रा ने ये भी कहा कि राहुल ने विदेश जाकर भारत के अल्पसंख्यकों की छवि खराब की है.

Previous articleICC टेस्ट रैंकिंग: विराट फिर बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
Next articleरक्षाबंधन का उपहार है महिलाओं को घर : मोदी