भाजपा नेता का विपक्षियों पर प्रहार, बोले – ‘ रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले बाबर की संतान’

भाजपा ने का विपक्षियों पर प्रहार, बोले – ‘ रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले बाबर की संतान’

यूपी के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वालों को बाबर की संतान करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को सियासत के लिहाज से नासमझ भी बताया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर शाम मीडिया से बात करते प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो भी रामचरितमानस के बारे मे उल्टा -सीधा बोल रहे हैं, वह सब बाबर की संतान हैं। जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई हैं, ऐसे लोगों से हम और राम भक्त क्या उम्मीद कर सकते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा मुखियाअखिलेश यादव पर हमला  करते हुए कहा कि दोनों सियासत के लिहाज से नासमझ हैं। एक प्रश्न के उत्तर में सहकारिता मंत्री ने बताया कि 2024 के संसदीय चुनाव में हमारी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। हम तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं। धर्म और सियासत के सवाल पर उनका कहना था कि इस वक्त जितना ही प्रहार हो रहा है, वह सब सनातन धर्म पर किया जा रहा है। आने वाले इलेक्शन में राज्य की जनता ऐसा करने वालों को मुहतोड़ जवाब दे देगी।

उन्होंने ने कहा कि विपक्षियों को किसी भी जाति से मतलब नहीं है। चाहे अगड़े हों या पिछड़े, उनको तो अपनी सियासी रोटियां सेकना है। भाजपा की सरकार से देश और प्रदेश के लोग सभी खुश हैं, किसान भी संतुष्ट है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग पांडेय, रमाकांत दुबे, कलपेंद्र भारती समेत अन्य भाजपाई उपस्थित रहे। 

Previous articleबिग बॉस का खिताब जीतने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए MC Stan, बोले -बाथरूम में जाकर रोता था
Next articleG20 Summit: सीएम योगी बोले, डिजिटल तकनीक आज की जरूरत, राज्य के लोगों को मिल रहा फायदा