राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, खारिज किये सभी दावे

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के हर दावे को खारिज कर उन पर निशाना साधा। पार्टी ने पूछा कि अगर लॉकडाउन समाधान नहीं है, तब कांग्रेस शासित राज्यों ने केंद्र की घोषणा से पहले ही इसकी अवधि क्यों बढ़ायी। बीजेपी ने राहुल के एक और दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के स्तर पर जांच की संख्या गंभीर रूप से प्रभावित देशों की तुलना में अधिक है।

बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सरकार जब कोरोना वायरस को लेकर ऐसी स्थिति का सामना कर रही है उस समय राहुल गांधी का ये बयान हारी हुई मानसिकता का उदाहरण है। पार्टी के संगठन मंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के अनुसार लॉकडाउन समाधान नहीं है, तो ऐसे में कांग्रेस और उसके समर्थन वाली सरकारों के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान क्यों किया?

गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपने विचार रखे। राहुल ने कहा कि लॉक डाउन से कोरोना वायरस संकट का स्थायी समाधान नहीं होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर और रणनीतिक रूप से जांच से ही इस वायरस को पराजित किया जा सकता है।

राहुल ने कहा, ‘लॉक डाउन कोई समाधान नहीं है। यह वायरस को पराजित नहीं करता है। यह सिर्फ कुछ समय के लिए रोकता है। जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तो वायरस फिर पैर पसारने लगेगा। कोरोना को हराने का हथियार सिर्फ जांच है।

Previous articleCoronavirus: कोविड-19 से बेहाल अमेरिका, मौत का आंकड़ा 27,900 के पार
Next articleCoronavirus: मौलाना साद के अकाउंट में कहां से आई मोटी रकम? अब ED ने दर्ज किया केस