संजय राउत का सनसनीखेज दावा, कहा- राम मंदिर उद्घाटन के दौरान BJP कर सकती है गोधरा जैसा कांड

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले आम चुनाव की पृष्ठभूमि में विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की गुरुवार को मुंबई में अहम बैठक होगी। इस बैठक से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी किसी भी हालत में लोकसभा चुनाव जितने का प्रयास करेगी। इसके लिए बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कोई बड़ा हमला भी करवा सकती है। मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, “हम डरते हैं… कहीं गोधरा हत्याकांड जैसा कुछ न हो जाये। इसी तरह राम मंदिर के उद्घाटन पर देशभर से ट्रेनों में भरकर लोगों को बुलाया जाएगा और किसी एक पर हमला करवाया जाएगा…” संजय राउत ने कहा कि देश की मुख्य विपक्षी दलों को डर है कि कहीं पुलवामा जैसी घटना न हो जाए।

संजय राऊत ने विश्वास जताते हुए कहा, 2024 में मोदी आएगा नहीं जाएगा मोदी ऐसे नारे लगेंगे। लोकसभा में हमारी संख्या 19 है। यह बरकरार रहेगा। इसके विपरीत हमारे और अधिक उम्मीदवार निर्वाचित होंगे। 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है। इस देश में बेरोजगारी, महंगाई है। चीन ने घुसपैठ की है। बहुत सारे सवाल हैं। लेकिन उस पर ध्यान न देकर वह धार्मिक तनाव पैदा करेंगे और फिर चुनाव में जाएंगे। बीजेपी का यही एक ही एजेंडा है।
राउत ने कहा, ‘…ये कुछ भी कर सकते है। कहा जाता है कि पुलवामा हमला, गोधरा कांड करवाया गया था.. तो 2024 का चुनाव जीतने के लिए भी ऐसा ही षड्यंत्र किया जा सकता है.. देश के प्रमुख राजनीतिक दलों को इस बात का डर सता रहा है।’
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “यह प्रधानमंत्री को देखना चाहिए, अभी वे BRICS में गए, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति को गले लगाया। उसके बाद चीन का मैप आता है तो यह उनसे(PM) पूछना चाहिए। इसे देखने के बाद हमारा तो दिल टूट गया है। राहुल गांधी ने जो कहा है वह सच है कि हमारी ज़मीन चीन ने ले ली है। आपमें हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए।“ दरअसल चीन द्वारा पूरे अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर क्षेत्रीय दावा करते हुए एक नया आधिकारिक मैप जारी किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles